संजीव कुमार, रोहतक :

स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने तथा पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, रोहतक को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए कुलपति डा. ओ.पी. कालरा को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने हार्दिक बधाई दी तथा उनकी अतुलनीय सेवाओं की सराहना की। बीती शाम मदवि के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा तथा संकायों के डीन तथा अन्य पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. ओ.पी. कालरा को मदवि फैकल्टी हाउस में पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि प्रो. कालरा के कार्यकाल में मदवि तथा पं बीडीएस स्वास्थ्य विवि के मध्य बेहतर तालमेल रहा। प्रो. कालरा ने मदवि प्रशासन का आभार जताया कि मदवि ने हमेशा विभिन्न कार्यों में स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की सराहना की है। प्रो. कालरा ने उम्मीद जताई कि मदवि प्रगति पथ पर अग्रसर होते हुए उपलब्धियों की नई ऊंचाई तय करेगा। मदवि समुदाय की ओर से कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रो. कालरा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर पं बीडीएस स्वास्थ्य विवि के कुलसचिव प्रो. एचके अग्रवाल, निदेशक पीजीआईएमएस प्रो. रोहताश यादव, एमडीयू के डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन फिजिकल साइंसेज प्रो. ए.एस. मान, डीन लाइफ साइंसेज प्रो. जेपी यादव, डीन ह्यूमैनिटीज एण्ड आर्ट्स प्रो. हरीश कुमार, डीन फामार्सुयटीकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान रणधीर सिंह कटारिया उपस्थित रहे।