रोहतक: वैद्य केसर दास समिति ने जांचा स्वास्थ्य

0
420
checkup camp
checkup camp
संजीव कुमार, रोहतक:
वैद्य केसर दास समिति की ओर से चेकअप कैंप लगाया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि प्रसिद्ध समाज सेवी नवीन जैन द्वारा दिए गए सेनिलाइजर से लैब टैक्नीशियिन द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, ब्लड यूरिया, यूरिक एसिड, क्रेटेन, कैल्शियम, आदि टैस्ट किए गए और समिति की ओर से शुगर, पथरी, गुर्दा एवं खांसी, जुकाम आदि की आयुर्वेदिक दवाइयां फ्री दी गई। समिति श्री नवीन जैन का सैनिलाईजर देने का धन्यवाद करती है। रविवार 18 जुलाई को समिति की और से वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जायेगा। इस अवसर पर राजेश सिंधवानी, विनोद जुनेजा, सचिन सचदेवा, जय सिंधवानी, डॉ सिद्वार्थ, आकाश व लैब टैक्नीशियन उपस्थित रहे।