रोहतक : तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है : भारत गिरधर

0
362
Vaccination camp organized
Vaccination camp organized

संजीव कुमार, रोहतक :

आज दिनाक 18 जुलाई 2021 को डीएलएफ कालोनी आईपीएस स्कूल में पूर्व सहकारिता मंत्री सुपुत्र हिमांशु ग्रोवर के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन बड़ी सफलतापूर्वक किया गया। जिसमें 135 व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज दी गई। जिसमें 135 कोविशिल्ड की डोज लगाई गई। युवा भारत गिरधर ने बताया कि वे समय-समय पर ऐसे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करते रहेंगे। ताकि अधिक से अधिक लोगों को वक्त रहते वैक्सीनेट किया जा सके और इस करोना जैसी महामारी से बचा जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय केवल और केवल अधिक से अधिक वैक्सीनेशन है। आज के वैक्सीनेशन कैंप में सर्वप्रथम लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया तथा तत्पश्चात वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के तुरंत बाद लोगों को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जसवीर सिंह, हितेश भ्याना उर्फ हनी, सुनील भ्याना, तरुणदुआ, विक्कीसाहनी, दीपक खेड़ा, पुलकित भ्याना, रणबीर सिंह उर्फ फौजी, भोलू आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी ने यह भी कहा कि वे तुरंत ही अगले वैक्सीनेशन कैंप की सूचना लोगों को देंगे।