रोहतक : चाईना डोरी का इस्तेमाल जान-माल के लिए खतरनाक : कैप्टन मनोज कुमार

0
394
rohtak dc
rohtak dc

संजीव कुमार, रोहतक :

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि पतंग उड़ाने में इस्तेमाल की जा रही चाईना डोरी जान माल की हानि का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि चाईना डोरी के प्रयोग, खरीद, बिक्री व भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा जिला प्रशासन द्वारा इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों को इस संदर्भ में औचक निरीक्षण करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में धारा 144 के आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति चाईना डोरी के प्रयोग, खरीद, बिक्री व भंडारण में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की वैन द्वारा शहरी व ग्रामीण इलाकों में आमजन को मुनादी के माध्यम से जागरूक भी किया जा रहा है। मुनादी के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि चाईना डोरी का इस्तेमाल बेहद खतरनाक है और इसके प्रयोग से अक्सर हादसे हो जाते हैं। मानव जीवन के अलावा यह पशु पक्षियों के लिए भी बेहद हानिकारक है।