संजीव कुमार, रोहतक :

आज हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ डिपो कमेटी की बैठक डिपो प्रधान हिम्मत राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,मीटिंग संचालन डिपो सचिव सतवीर मुंढाल द्वारा किया गया। मीटिंग में राज्य के नेता जयकुवार दहिया, सुमेर सिवाच, हिम्मत राणा एवं सतवीर मंडल द्वारा कर्मचारी मांग मुद्दों को लेकर लंबे समय से महाप्रबंधक के नकारात्मक रवैए को देखते हुए स्मरण पत्र देने पर विचार किया गया एवं 1 सप्ताह के अंदर मांग पत्र पर बातचीत न करने के बाद विरोध स्वरूप यूनियन द्वारा धरना, प्रदर्शन एवं कार्यालय का घेराव करने पर विचार करते हुए 1 अगस्त तक का समय दिया गया। आज भी यूनियन महाप्रबंधक द्वारा वार्ता के तौर पर कर्मचारियों की मांगों को नजर अंदाज करके अगर सहमति बनती है तो यूनियन अपने दी हुई काल को वापस लेने पर सहमत होगी। कर्मचारियों की मांग मुद्दे स्थानीय तौर पर एवं राज्य स्तरीय इस प्रकार हैं किलोमीटर स्कीम की बसों को 300 की बजाए 400 किलोमीटर करने का विरोध, डिपो में ठेकेदारों के द्वारा कच्चे कर्मचारियों का शोषण करते हुए लगभग 3 माह से वेतन रोकना और लंबे समय से कच्चे कर्मचारियों को पूर्ण वेतन ना देना, परिचालकों को ई टिकट मशीन उपलब्ध न कराना, चालकों को केएमपीएल की नाजायज  रिपोर्ट बनाकर रिकवरी करना, कर्मचारियों के जीपीएफ से पैसे निकालने पर रोक लगाना ,डिपो प्रांगण में अनावश्यक तौर पर प्राइवेट बसों को खड़े करने के लिए समय का बढ़ावा देना, काउंटरों पर रोडवेज बसों को समय कम देकर प्राइवेट एवं किलोमीटर स्कीम की बसों को अधिक समय तक लगाए रखना, प्राइवेट बसों पर नाजायज तौर पर हाकरों का होना, लंबे मार्गों पर किलोमीटर स्कीम को बढ़ावा देना एवं रोडवेज की बसों को कर्मशाला में खड़ा करना, शहर में चलाई जाने वाली नगर निगम की सिटी बसों के विपरीत रोडवेज डिपो में 5 मिनी बसों का खड़ा करना, तमाम मांग मुद्दों को नजर रखते हुए यूनियन इस नतीजे पर पहुंचती है कि रोडवेज के आला अधिकारी रोडवेज बसों को बढ़ावा न देकर प्राइवेट एवं किलोमीटर स्कीम की बसों को आज के दिन बढ़ावा दे रहे हैं जिसका हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ घोर निंदा करते हुए पुरजोर विरोध करने के लिए मजबूर हो गई है। आने वाले समय में जनता के सहयोग से रोडवेज का कर्मचारी जनता को साथ लेकर बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। वही यूनियन यह भी महसूस करती है कि मौसम के हालात को देखते हुए बस स्टैंड प्रांगण में तमाम पार्कों में गंदगी, कर्मशाला में कीटनाशक दवा का छिड़काव ना होने से गंदगी जहरीले कीटाणु पैदा होना, मच्छरों का बढ़ाव आदि के कारण अनेकों प्रकार की बीमारियों का फैलाव कर कर्मचारी बीमारी का शिकार होने के लिए मजबूर हो रहे हैं प्रशासन द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर जो कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जाता है पूर्ण रूप से लंबे समय से किसी भी प्रकार का कोई दवा छिड़काव नहीं किया जा रहा ।महाप्रबंधक महोदय को बार-बार यूनियन अवगत करा चुकी है। बैठक में मुख्य रूप से हिम्मत राणा, सतबीर मुंढाल, जयकुवार दहिया, सुमेर सिवाच, रणबीर दहिया, यशपाल सिंह, रामबीर हुड्डा, नरेंद्र बखेता, प्रदीप हुड्डा, राजपाल पुनिया विनोद कुमार दूहन, सतेंद्र हुड्डा आदि मौजूद रहे।