रोहतक: छोटूराम विधि संस्थान के दो छात्रों का भारतीय सेना के जज एडवोकेट जनरल पद पर हुआ चयन

0
394
rohtak

संजीव कुमार, रोहतक :
छोटूराम विधि संस्थान रोहतक के दो छात्रों का भारतीय सेना के सम्मानित पद जज एडवोकेट जनरल पर चयन होने पर पूरे विधि संस्थान में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है। जो विधि संस्थान व विधि स्टाफ के लिए गर्व का पल है। संस्थान के निदेशक डॉ आनंद देशवाल ने बताया कि छोटूराम विधि संस्थान के दो छात्रों सृष्टि दोलता और यादुवेंद्र का जज एडवोकेट जनरल के पद पर चयन हुआ जो हमारे संस्थान के लिए बड़े गर्व का विषय है। दोनों संस्थान में एल एल एम द्वितीय वर्ष के छात्र है। दोनों छात्रों ने न केवल संस्थान का बल्कि अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है । इनके चयन से दूसरे छात्रों को भी आगे बढऩे के लिए मोटिवेशन मिलेगा जो कि एक प्रेरणादाई उपलब्धि है। चयन के बाद दोनों छात्रों का आगमन संस्थान में हुआ जहां पर संस्थान के शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं दी डॉ देशवाल ने आगे बताते हुए कहा कि छोटूराम विधि संस्थान 2009 में स्थापित हुआ था जिसके बाद संस्थान ने निरंतर प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अनेकों छात्रों को सम्मानित पदों तक पहुंचाने में विधि संस्थान का बड़ा सहयोग रहा है।

संस्थान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से सभी छात्रों को प्रत्येक क्षेत्र में जाने के लिए मार्गदर्शन मिलता रहता है। विधि के सभी शिक्षक डॉक्टरेट है और अपने अपने विषय पर एक्सपर्ट हैं जो विद्यार्थियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं और उनको विधि के क्षेत्र में रोजगार के सभी अवसरों से अवगत करवा कर उसमें चयन करने में सहायता करते रहते हैं। पूरा स्टाफ छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर पिछले 12 – 13 वर्ष से निरंतर मेहनत करता आ रहा है उसी का परिणाम है कि आज संस्थान के विधार्थी प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं विधि संस्थान में तीन कोर्स वर्तमान में संचालित हैं। पंचवर्षीय बीए एलएलबी, तीन वर्षीय एलएलबी और दो वर्षीय एलएलएम। पंचवर्षीय एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी में 120 – 120 सीटें हैं व 2 वर्षीय एलएलएम में 30 सीटें हैं जिनके दाखिले के लिए लगभग तीस गुना ज्यादा आवेदन पत्र जमा होते हैं। इसके पश्चात दाखिला प्रक्रिया में पारदर्शिता रखने के लिए मेरिट के हिसाब से दाखिला प्रक्रिया की जाती है और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सभी मानकों का पालन किया जाता है, जिससे संस्थान की शिक्षा में गुणवत्ता बनाए रखने में सहायता मिलती है आगामी वर्ष के लिए दाखिला प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। जिसके लिए संस्थान द्वारा प्रोस्पेक्टस जारी करके आवेदन मांगे जाएंगे ।

आगामी वर्ष में कुछ सर्टिफिकेट कोर्स एवं पीजी डिप्लोमा प्रशासक की अनुमति के बाद शुरू करने जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों को अनेक क्षेत्रों में सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए बाहर के राज्यों व शहरों में नहीं जाना पड़ेगा वे सभी कोर्स विधि संस्थान रोहतक में ही उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं। संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान रखा जाता है यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम, लीगल एड, मूट कोर्ट, ब्लड डोनेशन कैंप, सेमिनार, क्विज कंपटीशन अनेक प्रकार की गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक रहती हैं। इस मौके पर डॉ स्वीटी फोगाट, डॉ प्रीति मलिक, डॉ ज्योति अहलावत, डॉक्टर रितिका डबास, डॉ जोगिंदर मोर, डॉ यशविंदर,डॉ सुमित्रा अहलावत,डॉ कुलदीप, सचिन, डॉक्टर शालिनी, राजेश मलिक, संजीव, प्रोमिला, वीरेंद्र और नरेंद्र आदि मौजूद रहे।