संजीव कुमार, रोहतक:
राज्य सरकार की ओर से अपनी अंतर विश्वविद्यालय स्थानांतरण नीति में फेरबदल करते हुए विश्वविद्यालयों में स्थानांतरण करने के पुराने आदेशों पर आज रोक लगा दी। जिस पर आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने खुशी मनाई तथा इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया। आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रांगण में डॉ. अम्बेडकर मिशनरीज टीचर्स एसोसिएशन की एक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हजारों शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के हित का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि गत दिवस मुख्यमंत्री मनोहर लाल से एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो. मदन लाल गोयल के सहयोग से हुई थी। जिसमें मुख्यमंत्री को बताया गया कि नई स्थानांतरण नीति से प्रदेश के हजारों शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी प्रभावित होंगे। नई स्थानांतरण नीति में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई।
डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले पर तुरन्त कार्यवाही करवाई। जिसके परिणामस्वरूप आज प्रात: 10 बजे मदवि कुलसचिव को ई-मेल करके डीएचई ने सूचना  गई कि सरकार प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्थानांतरण नीति को लागू नहीं करेगी। डीएचई के आदेशों की सूचना मिलते ही शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और यह सब एसोसिएशन के गंभीर प्रयासों के फलस्वरूप संभंव हो सका है।