रोहतक : पर्यूषण पर्व के आज 5 वें दिन अणुव्रत चेतना दिवस के रुप में मनाया गया

0
763

संजीव कौशिक, रोहतक :

ग्रीन रोड स्थित श्री जैन तेरापंथ भवन में 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व के आज पांचवें दिन अणुव्रतचेतना दिवस के रूप में मनाया गया, इस मौके पर धर्म चर्चा में बताया कि अणुव्रत ऐसा समाज चाहता है जो शाकाहारी हो,जो अहिंसक हो, जो व्यसन मुक्त हो, जो शोषणविहीन हो, जो संप्रदाय मुक्त हो ,जो समुदायिक चेतना वाला हो, अणुव्रत हर आदमी के लिए विकासशील व्रत है जीवन की आचार संहिता उसके चरित्र की पहचान है इसलिए अनुवर्ती बनना हमारा नैतिक कर्तव्य है हम छोटे छोटे व्रतों द्वारा अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं बारह व्रतों की आराधना साधना जैन श्रावको की स्वस्थ एवं प्रमाणिक जीवन शैली है इस शैली में वैयकितक जीवन परिवारिक, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सभी प्रकार के हितों का दायित्व का ध्यान रखा गया है इस व्रत व्यवस्था में स्वास्थ्य एवं समाधि तक की व्यवस्था है अत: प्रत्येक अवस्था में जीने वाले व्यक्ति को बारहव्रति अवश्य बनना चाहिए।