संजीव कुमार, रोहतक :
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 368256 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22576 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 14359 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 130502 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 96120 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 104699 डोज लगाई जा चुकी है। डाक्टर त्रेहान ने बताया कि आज कोविशिल्ड की 4583 तथा को-वैक्सीन की 682 डोज लगाई गई।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 368256 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 22576 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 14359 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 130502 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 96120 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 104699 डोज लगाई जा चुकी है। डाक्टर त्रेहान ने बताया कि आज कोविशिल्ड की 4583 तथा को-वैक्सीन की 682 डोज लगाई गई।