रोहतक: तीन मौजूदा भाजपा पार्षदों ने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ी

0
354
Rohtak BJP councilors
Rohtak BJP councilors

संजीव कुमार, रोहतक:
आज भाजपा को उस समय तगड़ा झटका लगा जब कलानौर नगर पालिका के मौजूदा तीन भाजपा पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया। कलानौर विधायक शकुंतला खटक की मौजूदगी में आज कांग्रेस में शामिल होने वाले पार्षद वार्ड नंबर 8 से किरणबाला, वार्ड नंबर 11 के परवीन और वार्ड नंबर 14 के पार्षद कमलेश प्रमुख रहीं। इन्होंने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में भरोसा जताया और कहा कि सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की स्वच्छ एवं विकास पुरुष की छवि तथा उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर सभी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं का स्वागत करते हुए राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कार्यकतार्ओं का मान-सम्मान सबसे पहले और सबसे ऊपर है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समान रूप से सभी वर्गों का ख्याल रखती है। इस दौरान पार्षद महाबीर नेहरा, संतलाल वाधवा, बिट्टू पार्षद, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अमित, मुन्ना पार्षद, राम नारायण पार्षद सहित सैंकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।