रोहतक: प्रदेश के बच्चों में तलवारबाजी के लिए काफी संभावनाएं : सुरेखा खत्री

0
583
Ashok Khatri, Senior Professor of Fencing, NIS Patiala
Ashok Khatri, Senior Professor of Fencing, NIS Patiala
रोहतक, 25 जुलाई। दिल्ली रोड़ स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में आज तलवारबाजी के रोमांचक मुकाबले हुए। जिनका समापन तलवारबाजी संघ के सचिव सुरेखा खत्री व एनआईएस पटियाला के तलवारबाजी के सीनियर प्रोफेसर अशोक खत्री ने किया। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में आयोजित हुई वल्र्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से कई खिलाडिय़ों ने भाग लिया है।  इस अवसर पर सुरेखा खत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के बच्चों में तलवारबाजी के लिए काफी संभावनाएं हैं। अगर बच्चे इस खेल में अच्छी मेहनत करें तो वे तलवारबाजी में देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं और देश का नाम रोशन करने के साथ-साथ अपना कैरियर भी बना सकते हैं।  प्रो. अशोक खत्री ने कहा कि प्रदेश स्तर की इस तलवारबाजी चैंपियनशिप में हमें कई ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो भविष्य की संभावनाओं को साकार कर सकते हैं। तलवारबाजी संघ ऐसे बच्चों को उभारने के लिए कड़ी मेहनत करेगा तथा आगे भी इस तरह की खेल गतिविधियों में भाग लेता रहेगा।
रोहतक तलवारबाजी संघ के सचिव देवेन्द्र डबास ने बताया कि फायल इवेंट में रिवाड़ी की दिपांशु, नीतिया व लक्की ने स्वर्ण पदक जीता। साबर में यमुनानगर के खिलाड़ी अजय, आयूष ने मैडल जीता। ईपी इवेंट में करनाल की तनिष्का खत्री ने स्वर्ण पदक, जीन्द की खिलाड़ी प्राची ने ब्रांज व सिल्वर मेडल करनाल की शीतल ने जीता।  इसी तरह इपी ब्वॉयज में सोनीपत के दिनेश ने प्रथम, दिनेश ने द्वितीय, प्रवेश व सोमबीर ने तृतीय स्थान हासिल किया। साबर इवेंट में रोहतक की सीमा, दीपा व अंजलि ने ब्रांज मैडल जीता। फरीदाबाद के अनुभव, आकाश व निखिल ने सिल्वर मेडल जीता। इनडिजिबल में रोहतक के देव ने ईपी में गोल्ड जीता। सभी विजेता खिलाडिय़ों को सचिव सुरेखा खत्री द्वारा पुरस्कार वितरित किये।  इस अवसर पर रोहतक तलवारबाजी संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार, मदवि के प्रोफेसर डॉ. कुलताज सिंह, रमेश टाईगर, सचिव देवेन्द्र डबास, नरवीर राठी, भगता पहलवान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।