रोहतक: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल  संरक्षण का लोगों को दिया गया संदेश

0
406
rohtak street play
rohtak street play

संजीव कुमार, रोहतक:

डीसी कैप्टन मनोज कुमार के निदेर्शानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जसिया गांव में जल संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभाग की कार्यक्रम अधिकारी बिमलेश कुमारी ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए तथा कभी भी नल को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। जल के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमें जल संरक्षण की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि भावी पीढ़ियों को जल उपलब्ध हो सके।

कभी भी जीवन में जल को प्रदूषित न करें तथा व्यर्थ न बहाये। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेंद्रा सांगवान ने कहा कि हमें बरसात के पानी को ज्यादा से ज्यादा संचित करना चाहिए तथा उसका प्रयोग करना चाहिए। पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए  पेड़ लगाये जाये। नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सर्कल सुपरवाइजर हरदेश ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रही।