संजीव कुमार, रोहतक:
इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। चौटाला ने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जो केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है। चाहे जाति के नाम पर हो या धर्म के नाम पर, जो सरकार लोगों को बांटने का काम करती है। वह प्रदेश में विकास का काम नहीं कर सकती। शनिवार को मेलो नेता ने गढ़ी सांपला, सापला खेड़ी सांपला गिझी जी भापड़ोदा आदि गांव में जाकर कार्यकतार्ओं से संगठन को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कार्यकतार्ओं को 10 सितंबर को रोहतक में इनेलो पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का भी न्योता दिया । उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला आप लोगों से रूबरू होंगे। उन्होंने कहा कि आज बहुत से लोग बीजेपी व कांग्रेस छोड़कर इनेलो में जुड़ रहे हैं।

आने वाले दिनों में राजनीति का परिदृश्य ही बदल जाएगा।पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के शासन में गरीब किसान मजदूर हर वर्ग का कार्य होता था। जबकि बीजेपी सरकार की नीतियां सिर्फ प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाली हैं। अर्जुन चौटाला ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार में शामिल लोग काम कम और प्रचार ज्यादा करते हैं। उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में प्रचार करते रहे कि आप अपनी गैस की सब्सिडी छोड़ दें, ताकि गरीब आदमी को गैस मिल सके धीरे-धीरे उन्होंने हर गरीब और जरूरतमंद की भी सब्सिडी खत्म कर दी और सिलेंडर के दाम 850 रुपये तक कर दिए। पेपर लीक प्रकरण पर बोलते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि पेपर लीक का काम सरकार के आदमी ही करवा रहे हैं। ये लोग पेपर लीक करवाते हैं पैसे इकट्ठा करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जब पुलिस पेपर परीक्षा की प्रक्रिया शुरू की थी तो एक प्राइवेट कंपनी के माध्यम से बच्चों के फार्म भरवाए गए उसी कंपनी ने बच्चों से फीस जमा कराएं, परंतु अब पेपर रद्द होने पर किसी की छात्र की फीस वापस नहीं की गई। इनेलो नेता ने कहा कि आने वाले समय में जब यह परीक्षा दोबारा होगी तो फिर से एक कंपनी बना दी जाएगी और दोबारा इसी तरह परीक्षा की फीस वसूली जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में बेरोजगारों की संख्या हरियाणा में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो लोगों के दुख-दर्द में व जन-समस्याओं को प्रमुखता से उठाती है और उसका निवारण करवाती है। उन्होंने कहा कि सभी गांव-गांव जाकर ग्राम स्तर व बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को ओर मजबूत करने का काम करें। इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर नफे सिंह, एडवोकेट कृष्ण कौशिक, हैप्पीए दीपक हुड्डा, राजेंद्र सिंह, प्रवेश पहलवान, रामप्रसाद, सुखबीर सिंह, पूर्व सरपंच रामानंद कौशिक, पुनीत मायना, दिनेश कुमार, अमित आदि थे।