रोहतक : हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट के लिए हुई बोली सवालों के घेरे मे

0
390
flat
flat

संजीव कुमार, रोहतक :

हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा सवालों के घेरे में है। सेक्टर-34 के हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैट के लिए हुई बोली पर एक महिला बोलीदाता से सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल हाऊसिंग बोर्ड ने ई आक्शन के बीच में ही आप्शन बदल दिया। ऐसे में बोलीदाता ने अब हाउसिंग बोर्ड के अस्टेट मैनेजर को इस पूरे मामले से अवगत करवाते हुए खुलासा किया। हाउसिंग बोर्ड ने विभिन्न सेक्टर्स में फ्लैट के लिए आवेदन मांगे थे। रोहतक के सेक्टर-34 स्थित फ्लैट के लिए 19 जुलाई को ई आक्शन हुआ। रोहतक की संजू नाम की महिला ने संपूर्ण प्रक्रिया का पालन करत हुए 132 नंबर के ग्राउंड फ्लोर वाले फ्लैट के लिए बोली लगाई। पांचवें राउंड तक वह सफल बोलीदाता रही। लेकिन हाउसिंग बोर्ड ने बोली के बीच में ही अचानक आप्शन बदल दिया और 132 नंबर फ्लैट 109 नंबर फ्लैट के सफल बोलीदाता को दे दिया। जबकि संजू को 95 नंबर का फ्लैट अलाट कर दिया। हाउसिंग बोर्ड की इसी गड़बड़ी अब संजू ने सवाल खड़े किए हैं। 19 जुलाई को ही इस बारे में लिखित शिकायत दे दी गई थी। लिखित शिकायत के अलावा ईमेल के जरिए अस्टेट मैनेजर को अवगत करा दिया है।