संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने डिप्लोमा/एमफिल पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर के टीचिंग शैड्यूल को अनुमति प्रदान कर दी है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि डिप्लोमा/एमफिल पाठ्यक्रमों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं 26 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जाएंगी। इनकी परीक्षाएं 26 अक्टूबर के बाद आयोजित की जाएंगी। वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के यूजी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों तथा पीजी पाठ्यक्रमों के इंटर्नल अवार्ड्स अपलोड के लिए पैनल 15 अगस्त 2021 तक ओपन रहेगा। परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि यूजी तीन वर्षीय पाठ्यक्रमों- बीए, बीएससी, बीकाम (पास/वोकेशनल/आनर्स)-छठे सेमेस्टर, एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय व तीन वर्षीय- दूसरे, चौथे, छठे, आठवें, दसवें सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी-दूसरे, चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर, एमए/एमएससी/एमकाम/एमपीएड/एलएलएम/एम.लिब के चौथे सेमेस्टर, सभी पीजी आनर्स पंच वर्षीय इंटिग्रेटिड पाठ्यक्रमों के चौथे, छठे, आठवें व दसवें सेमेस्टर, एमएफए आनर्स पेंटिंग छह वर्षीय इंटिग्रेटिड पाठ्यक्रम के चौथे, छठे, आठवें, दसवें व बारहवें सेमेस्टर आदि पाठ्यक्रमों के इंटर्नल अवार्ड्स अपलोड के लिए पैनल 27 जुलाई से ओपन हो गया है। डा. सिन्धु ने बताया कि यह पैनल 15 अगस्त तक ओपन रहेगा।