रोहतक : सुरेंद्र माडू बने सी.एम. विंडो सहायक

0
572
Surendra Madu
Surendra Madu

संजीव कुमार, रोहतक :
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एडवोकेट सुरेंद्र माडू को रोहतक से  सी. एम. विंडो सहायक बनाया गया। सुरेंद्र माडू रोहतक से सी. एम. विंडो पर आपने वाली समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मिलकर जन समस्याओं का समाधान करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर सुरेंद्र माडू ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सहकारिता मंत्री व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल व रोहतक के नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी के अलावा समस्त भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया। माडू ने कहां की मुझे जिस विश्वास और आशा के साथ यह जिम्मेवारी दी है उस जिम्मेदारी को मैं इमानदारी पूर्वक सच्ची निष्ठा से निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा जन समस्याओं का समाधान करने के लिए मेहनत करूंगा व जनसमस्याओं और सरकार के बीच में सहयोगी के तौर पर सच्ची लगन से काम करूंगा।