संजीव कुमार, रोहतक :

जीवन में सफलता प्राप्ति में संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास की अहम भूमिका है। आज जरूरत है कि विद्यार्थी संचार कौशल में महारत हासिल करें और व्यक्तित्व विकास में वृद्धि करें। यह उद्गार राजकीय महाविद्यालय, गुरूग्राम की प्राध्यापिका डा. अंजना शर्मा ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान (आईएचटीएम) द्वारा पर्यटन पेशेवरों के लिए संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास का महत्त्व विषय पर आयोजित आनलाइन विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में बतौर रिसोर्स पर्सन व्यक्त किए।

डा. अंजना शर्मा ने संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़ें महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इनकी महत्ता से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि लगन, कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संचार कौशल में महारत हासिल की जा सकती है तथा व्यक्तित्व विकास में निखार लाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास वृद्धि करने के महत्त्वपूर्ण टिप्स बताए। उन्होंने कार्यस्थल पर संचार कौशल की महत्ता बताते हुए संचार में आंखों, हाथों एवं चेहरे की भूमिका को अहम बताया।

आईएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोफेशनल्स बनाने की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम अहम भूमिका निभाते हैं और आईएचटीएम आने वाले समय में भी विद्यार्थियों के संचार कौशल एवं व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। आईएचटीएम के प्राध्यापक डा. अनूप कुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में आईएचटीएम के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी शामिल हुए।