रोहतक: गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज के विधार्थियों ने किक बॉक्सिंग में जीते पदक

0
368

संजीव कौशिक, रोहतक:
एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ गोवा द्वारा 26 से 29 अगस्त तक वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज के विधार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते। प्रतियोगिता में -52 किलोवर्ग में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा निधि ने गोल्ड मैडल व -60 किलोवर्ग में बीए दूसरे वर्ष के छात्र अमित ने ब्रॉन्ज मैडल हासिल किये। कालेज प्रांगण में आज कालेज प्राचार्य डा जयपाल शर्मा व कालेज की स्पोर्ट्स कमेटी ने उनका स्वागत किया। प्राचार्य डा जयपाल शर्मा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से हमारा शरीर तो स्वस्थ रहता है उसके साथ खेल भावना,लीडरशिप आदि भी हमारे अंदर आती है। उन्होंने दोनों विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर डा सुखदेव शर्मा, डा सुरेंदर शर्मा,डा सीमा शर्मा,डा कपिल कौशिक, तपेंद्र कौशिक, डा संदीप खरब आदि मौजूद रहे।