रोहतक: जिला स्तरीय तलवारबाजी मुकाबलों का जोरदार प्रदर्शन

0
331
Inauguration of the Games under the chairmanship of President Rajesh Ohlyan
Inauguration of the Games under the chairmanship of President Rajesh Ohlyan

संजीव कुमार, रोहतक:

जिला स्तरीय तलवारबाजी खेलों का उद्घाटन प्रधान राजेश ओहल्याण की अध्यक्षता में स्थानीय जाट एजूकेशन कॉलेज के प्रांगण में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव विवेक त्यागी ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यह जानकारी देते हुए सचिव देवेन्द्र डबास ने बताया कि तलवारबाजी खेल के इपी, सेबर व फाइल के खेल मुकाबले हुये। जिसमें सेबर, उपी खेल इवेंट में लडके वर्ग में सन्दीप ने गोल्ड, रोहित ने सिल्वर व तरूण ने ब्रांज जीता। फाईल में देव नरवाल ने गोल्ड, सूरज ने सिल्वर, बुधराम ने ब्रान्ज मैडल जीता। सेबर सीनियर में तेजपाल ने गोल्ड, हिमांशु ने सिल्वर पदक हासिल किया।

देवेन्द्र डबास ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में इपी में तन्नू गुलिया ने गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल साक्षी ने जीता। वहीं भावना को ब्रांज मेडल के साथ संतोष करना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब सभी विजेता खिलाड़ी 24 व 25 जुलाई को इंडस पब्लिक स्कूल में होने वाली सीनियर स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे तथा जूनियर वर्ग के इपी में साक्षी ने गोल्ड, भावना ने सिल्वर व लडके वर्ग में तेजपाल ने गोल्ड व रोहित ने सिल्वर पदक जीता। अंत में हुए समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता खिलाडि?ों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर मुख्य रूप से सचिव देवेन्द्र डबास, सुमित कुमार, डॉ. राजेश कुमार नरवीर राठी, राकेश, संदीप पहलवान, गौरव, कोच सुमित, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।