रोहतक: मेजर ध्यान चंद जयंती पर खेल प्रतियोगिता आयोजित

0
648

संजीव कुमार, रोहतक:
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की रिटौली में खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विजय बाला अहलावत ने खेलों में भाग लेने वाले अध्यापक, अध्यापिकाओं तथा विद्यालय के खिलाडियों को अपने निजी कोस से नकद पुरस्कार व बादाम भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि 800 मीटर की दौड़ में अभिषेक प्रथम, राहुल द्वितीय व विकास तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 11वीं व 12वीं की श्रेणी में मोहित प्रथम, साहिल द्वितीय व मोहित तृतीय स्थान पर रहे। छठी से 12वीं कक्षा के लिए आयोजित 400 मीटर की दौड़ में जया, बबीता, अंकिता क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। नौवीं से दसवीं कक्षा तक की प्रतियोगिता में अंजलि प्रथम, सोनी द्वितीय व रितु तृतीय स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि 11 वीं से 12 वीं कक्षा की श्रेणी में तमन्ना, पूजा व किरण क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। छठी से आठवीं कक्षा (लडकों) में योगेश प्रथम स्थान, इशांत द्वितीय और मयंक तृतीय स्थान पर रहे।

प्राचार्य ने बताया कि 100 मीटर की दौड़ में जया, बबीता और तन्नु क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। नौवीं से दसवीं कक्षा की श्रेणी में रितु, नंदिनी और मोनिका क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि 11 वीं से 12 वीं कक्षा की श्रेणी में तमन्ना प्रथम, अमिषा द्वितीय और पूजा तृतीय स्थान पर रही। लडकों की 100 मीटर की दौड़ में छठी से आठवीं कक्षा की श्रेणी में योगेश प्रथम, आतिश द्वितीय और सावन तीसरे स्थान पर रहे। नौवीं से दसवीं कक्षा की श्रेणी में सुमित प्रथम, राहुल द्वितीय और हितेश तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि 11 वीं से 12 वीं कक्षा की श्रेणी में विकास, सौरभ व योगेश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर है। कार्यक्रम में शॉट पुट, भाला फैंक, डिसक्स थ्रो, लोंग जंप, ट्रिपल जंप, कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांव के सरपंच राज सिंह ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर राजबीर सिंह, देवेंद्र सिंह दहिया, भरतरी, संगीता नारा, मीनाक्षी, राजेश कुमारी, पूजा, वीना, रमेश कुमार, सतीश, सुरेंद्र, सोनू, गुलशन कुमार, सुनील सिघरोहा, सुनील कुमार, सुरेश, अमित, बिजेंद्र, मानसिंह, अरूण व सुरेखा आदि मौजूद रहे।