रोहतक: अब तक टीकाकरण की 3 लाख 49 हजार 740 डोज दी

0
368
corona vaccination
corona vaccination
संजीव कुमार, रोहतक:
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अनिलजीत त्रेहान ने बताया कि जिला में महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 349740 डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर वर्कर को अब तक 21916 डोज दी जा चुकी है। इसी प्रकार फ्रंटलाइन वर्कर को 13840 डोल दी जा चुकी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयु वर्ग में 120290 डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार 45 से 60 आयु वर्ग में 91734 डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग में 101960 डोज लगाई जा चुकी है। डॉक्टर त्रेहान ने बताया कि आज कोविशिल्ड की 4120 तथा को-वैक्सीन की 1144 डोज लगाई गई।