रोहतक: जवाहर नगर रोहतक में लगाया छठा वैक्सीनेशन कैम्प

0
300
Rohtak Sixth vaccination camp
Rohtak Sixth vaccination camp

संजीव कुमार, रोहतक:
आज अंकुर नागपाल जी के सहयोग से उनके निवास स्थान पर छठे वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में को-वैक्सीन का प्रबन्ध किया गया। इस कैम्प में दीपक नागपाल, कपिल मल्होत्रा, हेमंत मक्कड़, पवन अरोड़ा और श्री राम प्रिंटर्स से सुनील मिगलानी जी उपस्थित रहे। इस कैम्प में स्टाफ नर्स के सहयोग से 120 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के बाद लोगों को 30 मिनट के लिए ओबजर्जवेशन में रखा गया। अंकुर नागपाल जी ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और जिन लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाई उनसे निवेदन किया कि वह दूसरे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।