संजीव कुमार, रोहतक:

वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर व पौधारोपण समारोह आज स्थानीय चिन्योट कॉलोनी स्थित कम्यूनिटी सेंटर में प्रधान सुभाष भल्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मेयर मनमोहन गोयल, महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद ने जांच करवाने आये लोगों का मनोबल बढ़ाया साथ ही पौधारोपण भी किया।

समिति के सरपरस्त सतीश सिंधवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि मनमोहन गोयल ने कहा कि लोगों की चिकित्सा जांच कर मौके पर ही उन्हें ईलाज मुहैया करवाने का कार्य सराहनीय है। इससे भी सराहनीय बात यह है कि इस शिविर का आयोजन वरिष्ठ नागरिक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को वरिष्ठ नागरिकों से विशेष उम्मीद रहती है क्योंकि वे अपने अनुभव के बलबूते समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं।  महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। जो व्यक्ति दूसरे मानव के कष्टों को दूर करे वही सच्चा मनुष्य है। उन्होंने कहा कि इस संसार में वही व्यक्ति प्रगति कर सकता है जो मन का सच्चा होगा। उन्होंने सभी को सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपरस्त सतीश सिंधवानी, रामप्रकाश बत्तरा, विजय कोचर, श्रीमति संतोष अरोड़ा, आर.पी. जुनेजा, महासचिव मदन लाल गांधी, संयुक्त सचिव जी.के. अरोड़ा, यशपाल भाटिया, कोषाध्यक्ष जगन्नाथ, प्रचार मंत्री हरीश दुआ, उपप्रधान शिव चरण शर्मा, रमेश बत्तरा, चरणजीत खट्टर, सोमनाथ शर्मा, नसीब लाल चुघ, ऊषा कोचर, सुमन, ज्योति, कार्यकारिणी सदस्य रामप्रकाश जुनेजा, के.एल. तनेजा, कश्मीरी लाल, महावीर वर्मा, शादी लाल सहगल, रामप्रकाश कोचर, विष्णु दत्त, शिल्पा अरोड़ा, कृष्ण अरोड़ाबिमला विरमानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।