रोहतक : एस.डी. मैमोरियल कान्वैंट हाई स्कूल किलोई एवं जवाहर नगर रोहतक का रिजल्ट रहा शानदार

0
275
CBSE Class XII Result
CBSE Class XII Result

संजीव कुमार, रोहतक :

सी.बी.एस.ई बाहरवी कक्षा का परिणाम आया। इस परिणाम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एस.डी. मैमोरियल कान्वैंट हाई स्कूल किलोई एवं जवाहर नगर रोहतक का रिजल्ट शानदार रहा। इस वर्ष साईंस संकाय में मन्नत ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, मोनिका ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व धु्रव और गोविन्द ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर में विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में अंकित व तनिशा ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मुस्कान ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व आदित्य खुराना ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 84 विद्यार्थियों में से 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए व 30 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ऊपर, 19 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ऊपर और 14 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर विद्यालय की प्रिंसिपल नविता ने सभी विद्यार्थियों स्टाफ के सदस्यों व अभिभावक को बधाई दी।