संजीव कुमार, रोहतक :

हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की बैठक रोहतक में फरीदाबाद से आए प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आजाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष कपिल खन्ना व युवा अध्यक्ष राहुल उप्पल ने किया। प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आजाद ने सभा में कहा कि अब समय आ गया है बंटवारे के समय शहीद हुए हमारे करीब 12 लाख पूवर्जों को इंसाफ दिलाने का। उन्होने कहा कि आए दिन कोई न कोई सिरफिरा पंजाबी समाज को रिफूजी व पाकिस्तानी कह देता है, कभी दिपेन्द्र हुडा, कभी हवा सिंह सागवान, कभी अवतार सिंह भडाना तो अब गुरनाम सिंह चढूनी ने मुख्यमंत्री को पाकिस्तानी कह दिया आखिर कब तक पुरूषार्थी पंजाबी समाज इस तरह के अपमानित शब्द सुनता रहेगा इसलिए अब हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने आर-पार की लड़ाई की निर्णय लेते हुए सरकार से यह मांग की है कि विधानसभा में ऐसा कानून पास किया जाए कि पंजाबी समाज को रिफूजी व पाकिस्तानी कहना अपराधिक दायरे में लाया जाए जो कोई भी पंजाबी समाज को रिफूजी व पाकिस्तानी शब्द कहेगा उसे उसी समय गिरफ्तार करके उस पर मुकदमा चलाया जाए।

जिला अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि जिस दिन यह कानून पास हो जाएगा उस दिन हमारो पूर्वजों की शहादत को सच्ची श्रद्वांजली होगी और इस कानून को हम पास करवाकर रहेगें। युवा जिला अध्यक्ष राहुल उप्पल ने कहा कि हमारी युवा टीम रोहतक के हर पंजाबी को हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ का सदस्य बनाएगी और जल्द ही सदस्य बनाने का अभियान आरम्भ किया जाएगा। अंत में हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ ने पुलिस प्रशासन से यह मांग करते हुए कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पाकिस्तानी कहने पर गिरफतार करके उस पर कानूनी धाराएं लगाई जाएं नहीं तो प्रदेशभर में पंजाबी समाज इस तरह अपना आक्रोश प्रर्दशन करता रहेगा।