रोहतक : परमार्थ अस्पताल नर्सिंग केयर यूनिट का जीर्णोद्धार उद्घाटन 15 अगस्त को

0
493
parmarth 2
parmarth 2

संजीव कुमार, रोहतक :
जनता कालोनी स्थित परमार्थ हस्पताल जीर्णोद्धार उद्घाटन समारोह 15 अगस्त को होगा समिति के सदस्य गोविंद राम सिंघल, प्रदीप गोयल, ईश्वर सिंगल, महेंद्र अग्रवाल, लोकेश जैन ने कहा कि 25 बेड के अस्पताल में मेडिसन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी, शिशु रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी डा. परमानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन जैन उपस्थित होगे। समाजसेवी राजकुमार सिंघल, दिल्ली वशिष्ठ अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे प्रदीप गोयल ने कहा कि सभी लोगो से मात्र 200 में सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी व अति जरूरतमंद व्यक्तियों का इलाज मुफ्त होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जल्द ही टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया जाएगा। वृद्ध व्यक्तियों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है कि उन्हें सुचारू रूप से इलाज मिल सके इस मौके पर गोविंद राम सिंघल, ईश्वर सिंह, महेन्द्र अग्रवाल, प्रदीप गोयल, लोकेश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।