रोहतक: पत्रकार सत्यपाल सैनी को किया याद

0
359

संजीव कुमार, रोहतक:
मीडिया शिक्षण में गुणात्मक सुधार के लिए तथा विद्यार्थियों को मीडिया शिक्षण से जोड के लिए जाट कॉलेज में वैचारिक मंथन किया गया। इस दौरान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार ने कहा कि आनलाईन, वेबसाइट, मोबाइल एप और ओटीटी प्लेटफॉर्म में जिस तरह लोगों की रुचि बढ़ रही है, उसे देखकर यह कहा जा सकता है मीडिया ही वह क्षेत्र है, जिसमें करियर की सबसे अधिक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि लेखन, डिजाइनिंग और फोटोग्राफी जैसे कौशल वाले क्षेत्रों में मीडिया संगठनों में अवसर खुले हुए हैं। इसलिए विद्यार्थी मीडिया शिक्षण को अपनाकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं।

मदवि पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष तथा मानविकी एवं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार, सहायक प्रोफेसर सुनित मुखर्जी तथा डॉ. नवीन कुमार ने शनिवार को जाट महाविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार पाठ्यक्रम संबंधित निरीक्षण किया। इस मौके पर मदवि की निरीक्षण टीम और अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय (रोहतक) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष व प्राध्यापकों ने हरियाणा के प्रतिष्ठित पत्रकार (स्व.) सत्यपाल सैनी को आज श्रद्धापूर्वक याद किया। हरियाणा के जाने-माने पत्रकार सत्यपाल सैनी का 27 अगस्त 1999 को निधन हुआ था। इस अवसर पर डॉ. जसमेर सिंह, डॉ. अजय कुमार तथा डॉ. प्रदीप बल्हारा आदि उपस्थित रहे।