रोहतक: निजी और सार्वजनिक संपत्ति का पंजीकरण कराएं

0
280
संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे लाल डोरा मुक्त गांव योजना के तहत सरकारी व निजी सम्पत्ति का यथाशीघ्र पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। सरकारी सम्पत्ति का पंजीकरण जुलाई माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी उपमंडलाधीश सम्पत्ति पंजीकरण के कार्य की स्वयं निगरानी करें ताकि समय पर इस कार्य को पूर्ण किया जा सके।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में लाल डोरा मुक्त गांव योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में ऐसी 34 हजार 643 सम्पतियां दर्ज है। उन्होंने कहा कि विवादित सम्पत्तियों को छोडकर अन्य सम्पत्तियों का शीघ्र पंजीकरण किया जाये। विवादित सम्पत्तियों के विवादों को यथाशीघ्र निपटाया जाये ताकि सरकार के निदेर्शानुसार कार्य पूर्ण किया जा सके। उन्होंने रोहतक व लाखनमाजरा खंडों की ऐसी सम्पत्तियों के पंजीकरण आगामी 15 दिन में निपटाने के निर्देश दिये। उन्होंने महम खंड की समीक्षा करते हुए कहा कि महम खंड में 12 हजार ऐसी सम्पत्तियां है, जिनका पंजीकरण निर्धारित अवधि में किया जाये। उन्होंने कलानौर एवं सांपला खंडों में भी ऐसी सम्पत्तियों के पंजीकरण को शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिये।
कैप्टन मनोज कुमार बैठक में उपस्थित सभी उपमंडलाधीशों को सम्पत्तियों के पंजीकरण के कार्य की स्वयं निगरानी करने को कहा ताकि निर्धारित अवधि तक इस कार्य को निपटाया जा सके। उन्होंने रिकॉर्ड रूम के कार्य की भी समीक्षा की। कैप्टन मनोज कुमार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल, उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी, मेजर गायत्री अहलावत तथा श्वेता सुहाग, जिला राजस्व अधिकारी पूनम बब्बर सहित पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।