रोहतक: सभी गर्भवती महिलाओं का करवाएं पंजीकरण : राकेश सैनी

0
400
rohtak
rohtak

कम लिंगानुपात से संबंधित क्षेत्रों में चलाये विशेष जागरूकता अभियान
संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार के निदेर्शानुसार रोहतक के उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पोषण अभियान तथा पीएमएमवीवाई (प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना) के तहत बैठक ली तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का तुरंत पंजीकरण करवाने के आदेश दिये ताकि गर्भपात पर पूर्ण नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि कम लिंगानुपात से संंबंधित क्षेत्र/गांवों में हस्ताक्षर अभियान, रैली व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करें ताकि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मेघा स्कीम बेटी बचाव-बेटी पढ़ाओं का सही क्रियान्वयन किया जा सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पीएमएमवीवाई के अन्तर्गत शीघ्र जन्म प्रमाण पत्र जारी करें ताकि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना  योजना की तीसरी किस्त की अदायगी समय पर की जा सके और निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।  
उपमंडलाधीश राकेश कुमार सैनी ने कहा कि पोषण अभियान के तहत गांव में महिला गोष्टिद्दयों का आयोजन किया जाये ताकि महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। सभी सुपरवाइजर गर्भपात करवाने वाली महिलाओं से मिले। बैठक में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहरी व ग्रामीण सुपरवाइजर, किलोई के एसएमओ, रोहतक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय तथा  नगर निगम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।