रोहतक : राम मेहर पूनिया बने पूनिया खाप के जिलाध्यक्ष

0
675
ram mehar punia
ram mehar punia
संजीव कुमार, रोहतक :
अखिल हरियाणा सर्वजातीय पुनिया खाप की जिला स्तरीय सभा गांव मकड़ौली खुर्द में प्रदेश अध्यक्ष शमशेर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मकड़ौली खुर्द के राम मेहर पूनिया को रोहतक जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी राम मेहर पूनिया को सौंपा गया। बैठक में समाज हितैषी कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया तथा कोरोना महामारी के चलते लोगों के आकस्मिक निधन पर व किसान आंदोलन में शहीद हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में राम मेहर पूनिया को पद व गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर राम मेहन पूनिया ने सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा खाप की तरफ से समाजसेवी कार्यों को बढ़ाने का काम करेंगे। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण खूडन, एडवोकेट जितेन्द्र छात्र, सरपंच सुमित आर्य, धर्मबीर पूनिया, चन्द्र पूनिया, चांद पूनिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।