संजीव कुमार, रोहतक :
गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज, रोहतक की यूथ रेडक्रास व एनएसएस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर गौड़ कालेज में  नेत्रदान क्या है,नेत्रदान के प्रति जागरूकता कितनी जरूरी है आदि बातों पर प्रकाश डाला। कालेज प्राचार्य डा. जयपाल शर्मा ने कहा कि रक्तदान व नेत्रदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं है। इसके प्रति लोगों को जागरूक होने के साथ-साथ अन्य को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने आमजन से मृत्यु पश्चात् नेत्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शरीर को मिट्टी में मिल जाना है। पंचभूत का शरीर, पंचभूत में चला जायेगा। इसलिए नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर डा. अंजू शर्मा, एनएसएस से डा. सुखदेव शर्मा व डा. सीमा शर्मा, यूथ रेडक्रास इकाई एक से काउन्सलर तरुण वत्स, मंजू शर्मा व इकाई दो से डा. कपिल कौशिक, मनीषा कौशिक, डा. दिनेश शर्मा, जगत सिंह गिल, डा. गोपाल कृष्ण, जेपी गौड़, नवनीत हुड्डा आदि मौजूद रहे।