संजीव कुमार, रोहतक :
लगन, मेहनत और दृढ़ संकल्प जीवन में सफलता की राह प्रशस्त करते हैं। नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की जरूरत है। यह उद्गार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी सेंटर फार कंपीटिटीव एग्जैमिनेशन (यूसीसीई) के निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा ने आज नेट/जेआरएफ के आनलाइन बैच के प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किए। प्रो. जेएस हुड्डा ने कहा कि नेट/जेआरएफ समेत किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एक दिन में संभव नहीं है। इसके लिए जरूरत है कि समय प्रबंधन के साथ लक्ष्य तय कर पहले दिन से ही प्रतिभागी मेहनत करना प्रारंभ करे। उन्होंने इस बैच में शामिल सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
यूसीसीई के उप निदेशक डा. राजेश कुमार ने इस कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन किया। डा. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को नेट/जेआरएफ के लिए संचालित बैच की रूपरेखा बारे बताया। उन्होंने नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण करने के लिए जरूरी टिप्स विद्यार्थियों के साथ सांझा किए। उन्होंने कहा कि इस कोर्स के दौरान विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली शैक्षणिक गतिविधियों बारे जानकारी दी। साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण विद्यार्थी भी अपना अनुभव प्रतिभागियों के सांझा करेंगे और उन्हें मोटीवेट करेंगे।