रोहतक : पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशिन आयोजित

0
438
poster making
poster making

संजीव कुमार, रोहतक :

सैनी कालेज रोहतक में गणित विभाग नैशनल लेवल पोस्टर मैकिंग कम्पीटीशिन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर 21 जुलाई से 24 जुलाई तक एन्ट्री आमंत्रित की गई जिसमें विभिन्न राज्यों सहित 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गणित विभाग के प्रोफेसर राकेश सैनी की देख-रेख में प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक की भूमिका में सैन्ट्रल यूनिवर्सिटी महेन्द्रगढ़ के प्रोफेसर डा. जगजीत तथा के एल पी कॉलेज रेवाड़ी के प्रोफेसर डा. विवेक कुमार रहे। कालेज प्राचार्य भीम सिंह पंवार ने गणित विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की रूप रेखा तैयार की। प्रतियोगिता में एम डी यू की अंजु ने प्रथम स्थान, मनीषा राजकीय महाविद्यालय रोहतक ने द्वितीय स्थान तथा सैनी कॉलेज रोहतक से रिया तथा मयाधुरी तिंलगाना विश्वविद्यालय डिचपली, निजामाबाद ने हासिल किया।कालेज प्राचार्य भीम सिंह पंवार ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गणित विभाग को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डा. सरिता यादव, सरिता सैनी, नवीन कुमार, मुकेश सिरोहा, दीपिका, ज्योति, आशा, पूनम, गीतिका, अनिशा, कविता हुड्डा आदि प्रोफेसर उपस्थित रहे।