रोहतक पुलिस ने चलाया नाईट डोमिनेशन अभियान

0
389
Rohtak police launched night supremacy campaign

19 आरोपियों को किया गिरफ्तार

5 देसी पिस्तौल, दो चाकू व 109 बोतल शराब बरामद

आज समाज डिजिटल,रोहतक:
रोहतक पुलिस ने गत रात्रि विशेष रूप से नाईट डोमिनेशनअभियान चलाया जिसके तहत विशेष रूप से नाकाबन्दी व गश्त करते हुए चैकिंग की गई तथा कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई। पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी.के. अग्रवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार व पुलिस अधीक्षक रोहतक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में रात्रि 10 बजे से सुबह 4 बजे तक नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। सभी उप पुलिस अधीक्षक, प्रभारी थाना/चौकी व सीआईए स्टाफ की टीमें गश्त में मौजूद रही है। संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की गहनता से जांच की गई।

चैकिंग के दौरान 1945 वाहनों को किया चैक

नाईटङोमिनेशन के दौरान कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन व गार्दों में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल को नाकों पर तैनात किया गया। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के मार्गदर्शन मे अलग-अलग 161 पुलिस पार्टियो का गठन किया गया। नाईट डोमिनेशन के दौरान जिला में 51 जगहों को चिन्हित कर नाकाबन्दी की गई तथा वाहनों की गहनता से जांच की गई। बाजार व संकरे रास्तों पर पैदल गश्त के लिए अलग-2 पाँच टीमों का गठन किया गया। महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकाबन्दी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने 603 दो पहिया वाहन,  597 चार पहिया वाहन व 745 बडे वाहनों की जांच की गई।

47 वाहनो के किए गए चालान

जांच के दौरान नियमो की अवेहलना करने वाले 47 वाहनो के चालान किए गए। गश्त के दौरान होटल, ढाबों, बाजारों, पार्कों, ए.टी.एम. बूथ आदि को चैक किया गया। पुलिस द्वारा 132 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों की चैकिंग की गई व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। नाईटडोमिनेशन के दौरान अलग-2 मामलो में 19 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। व्यक्तियो से 5 देसी पिस्तौल, दो चाकू व 1610/- रुपये बरामद हुए है। युवको को 109  बोतल देसी शराब सहित काबू किया गया। आरोपियों को खिलाफ कानून अनुसार कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं

ये भी पढ़ें :  सड़क हादसे में वैष्णो देवी से लौट रहे परिवार के 4 लोगों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook