रोहतक : सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई

0
351
Rohtak: Pledge administered for Sadbhavna Diwas
Rohtak: Pledge administered for Sadbhavna Diwas
संजीव कुमार, रोहतक :
सामाजिक सोहार्द तथा सांप्रदायिक सदभावना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने तथा प्रदेश-देश में अमन-चैन स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करने के आह्वान के साथ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने सद्भावना दिवस की शपथ दिलवाई। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मियों, एनएसएस वालंटियरस, एनसीसी कैडट्स तथा यूथ सेंटर फार स्किलडेवलपमेंट के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि सामजिक सौहार्द तथा सद्भावना की स्थापना में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। कुलपति ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व तथा राष्टÑ के नागरिकों में भावनात्मक एकता के महत्व को अपने प्रेरणादायी भाषण में रेखांकित किया। इस संबंध में राष्टÑीय शिक्षा नीति 2020 में मूल्य आधारित शिक्षा पर विशेष फोकस का उल्लेख कुलपति ने किया। कुलपति ने मदवि में मिशन 2025 के तहत राष्टÑीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी। कुलपति ने विद्यार्थियों से करूणा भाव जागृत कर सामाजिक सरोकारों से जुडने तथा जोश-जुनून के साथ जीवन लक्ष्य हासिल करने का विजयी मंत्र दिया। उन्होंने इस अवसर पर सद्भावना दिवस शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो राजकुमार ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा एनेकता में एकता की भावना का उल्लेख किया। प्रो राजकुमार ने सामाजिक सदभावना के महत्व पर प्रकाश डाला। निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। उन्होेंने कहा कि सदभावना दिवस महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देता है। आभार प्रदर्शन निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को, जिनके जन्म दिन पर सदभावना दिवस मनाया जाता है, भावभीनी श्रद्धांजलि दी, तथा उनके विशेष योगदान के बारे जानकारी दी। इस कार्यक्रम में मदवि के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो रणबीर सिंह गुलिया तथा एनएसएस वालंटियस हरिचंद, दिनेश तथा साहिल को कुलपति ने कोविड- 19 महामारी में सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया। स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक (इन्नोवोशन एंड स्टार्ट अप) प्रो मुनीष गर्ग, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो रणबीर सिंह गुलिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा के बी श्योकंद तथा डा सोनू डेहमीवाल, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा प्रताप राठी, परियोजना निदेशक (वाईएसएसडी) कर्नल डी एस देसवाल, अधीक्षक के एल भाटिया समेत छात्र कल्याण कर्मीगण उपस्थित रहे।