रोहतक: मदवि हठ में छात्रों के स्वास्थ्य से कर रहा खिलवाड़: दीपक मलिक

0
297
Students reached Madvi Secretariat raising slogans
Students reached Madvi Secretariat raising slogans

संजीव कुमार, रोहतक:

इनसो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मलिक के नेतृत्व में छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मदवि कुलसचिव गुलशन तनेजा को ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने बताया कि पहले छात्र नारेबाजी करते हुए मदवि सचिवालय पहुँचे। उसके बाद कुलसचिव गुलशन तनेजा ने छात्रों के बीच आकर समस्याएं पूछी तथा छात्रों का मांग पत्र लिया। छात्र नेता दीपक मलिक ने कुल सचिव के सामने बात रखते हुए कहा कि यू.जी.सी. द्वारा जारी गाइडलाइन में इंटरमीडियट के छात्रों को प्रमोट करने के आदेश दिए गए है। कोरोना की तीसरी लहर के बीच परीक्षा लेना छात्रों के जीवन से खिलवाड़ है। वैक्सीनेशन भी पूर्ण रूप से नहीं हुआ है। वैक्सीनेशन अपने दूसरे पड़ाव में है। सभी छात्रों का वैक्सीनेशन नहीं है इसी बीच अगर छात्रों की कोरोना की वजह से जान गई तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।

दीपक मलिक ने बताया कि इंटरमीडियट के छात्रों को आनलाईन का विकल्प भी नहीं दिया गया है। इंटरमीडियट के छात्रों की कक्षाएं ना आनलाईन लगी ना ही आफलाईन तो छात्र परीक्षा कैसे देगें। दीपक मलिक ने बताया कि यूनिवर्सिटी यू.आई.ई.टी. विभाग के छात्रों को पहले आनलाइन पेपर के लिए मान्य कर दिया। परीक्षा से एक दिन पहले सभी छात्रों की आनलाईन परीक्षा कैंसल कर दी। इससे छात्रों पर मानसिक प्रभाव पड़ेगा और मानसिक रूप से कैसे तैयार हो पायेगे। मदवि प्रशासन को छात्रों के भविष्य व स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए छात्रों की सभी मांगें मान लेनी चाहिए। इनसो छात्रों की ये लड़ाई लड़ता रहेगा। इस मौके पर इनसो जाट कॉलेज इकाई के प्रधान मोहित सांगवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परमजीत जंयत चौधरी, सुशील खास, शिवराज जुई,   राहुल कादयान, अमित सांगवान, साहिल फौगाट, भूपेन्द्र लाठर, मोनू गोयत, पंकज शर्मा, सुनील दत, पवन हुड्डा, अजित,  मनोज जागड़ा, अकित ढांका आदि उपस्थित रहे।