रोहतक: पौधारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए पौधे

0
306
Fruit and medicinal plants distributed
Fruit and medicinal plants distributed

संजीव कुमार, रोहतक:

अखिल भारतीय जन अधिकार मंच के तत्वावधान में  मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत, प्रधान महासचिव ललित मोहन सैनी ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी अपनी भागेदारी निभाई। कार्यक्रम मानसरोवर पार्क में फलदार पौधे रोप कर किया गया। कार्यक्रम में पार्क में आमजन को फलदार और औषधीय पौधे वित्ररित किये। मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत  ने कहा कि जितना पौधा लगाना जरूरी हैं उतना ही पौधे की देखभाल भी करना जरूरी हैं।  अखिल भारतीय जन अधिकार मंच ने हरियाली का दायरा बढ़ाने क लिये जो कार्य शुरू किया हैं उसके तहत्त शहर के हर पार्क में वार्ड वाईज पौधारोपण कार्यक्रम चलाया हुआ है ताकि आने वाले समय में राहगीरों को फ ल, ठंडी हवा व छाव मिले ।  मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत  ने कहा कि  सकरात्मक पहल आगे बढ़े का काम करती है, इस अभियान ने लोगों की सोच भी बदली  है । उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस पावन कार्य मे सब आगे आकर अपना योगदान दे और ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने मे सहयोग करे। मंच के अध्यक्ष सूरज रसवंत  ने कहा कि हमे अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए सभ्य व विकसित देश बनाने मे सहयोग करना चाहिए और अपने जीवन मे कम से कम एक पोधा लगाकर उसकी देखभाल करे व कागज का दुरूपयोग न करे। इस अवसर  मंच के प्रवक्ता ललित मोहन सैनी, राष्ट्रीय महसचिव रिया रंगा, मनोज वर्मा, अनिल मल्होत्रा, प्रिंस रसंवत, राजकुमार वर्मा, राजेन्द्र सहरावत, अजय जोशी, राजेन्द्र खासा, नितिन सहगल, मुकेश शर्मा, लक्की आहुजा, रमन शर्मा, भीम सिंह रंगा, श्यामलाल हिन्दुस्तानी, गुलशन चावला, कर्मबीर मलिक, देवतादिन दूबें, चन्द्र साहसी, नरेन्द्र मलिक, रवि भाटिया मौजूद रहे।