रोहतक पीजीआई की महिला डॉक्टर से 50 हजार रुपये की ठगी

0
368
Rohtak PGI's female doctor cheated of 50 thousand rupees

संजीव कौशिक, रोहतक:

पीजीआई की एक महिला डॉक्टर से किसी ने उसके पिता का दोस्त बनकर ऑनलाइन 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पिता का दोस्त बनकर ऑनलाइन ठगी

पुलिस के मुताबिक पीजीआई की महिला डॉक्टर ने दी शिकायत में बताया कि 10 सितंबर को उसके पास एक फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह उसके पिता का दोस्त बोल रहा है। आरोपी ने सीधा नाम लेकर बोला, इसलिए कुछ शक भी नहीं हुआ। उसने कहा कि उसके पिता को ऑनलाइन पैसे भेजने हैं। कहो करवाएं।

तो आपके खाते में भेज देता हूं। उसने कहा कि वह पेटीएम पर पहले 10 हजार रुपये भेजेगा। उसे अपना पेटीएम खोलने और अधिसूचना पर क्लिक करने के लिए बोला। साथ ही यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए भी कहा। ताकि पैसा वॉलेट के बजाय सीधा खाते में आ जाए। उसने ऐसा ही किया। इसके बाद उसने कहा कि वह अब 15 हजार और 25 हजार रुपये भेज रहा है। उसे अहसास हुआ कि उसके साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। उसने तुरंत फोन काट दिया। साथ ही बैंक को मामले की सूचना दी। बैंक की तरफ से कहा कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए।

ये भी पढ़ें : वर्ष 2025 तक टीबी रोग को समाप्त करने का लक्ष्य : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा

ये भी पढ़ें : साईं गुलाम मोहम्मद शाह कादरी जी के वार्षिक उर्स पर बंगा में छाए कव्वालों नक़ालों और सूफी गायक

Connect With Us: Twitter Facebook