Rohtak PGI Of Haryana, हरियाणा की रोहतक PGI समय में बदलाव किया गया, ये होगा नया शेड्यूल

0
115
हरियाणा की रोहतक PGI समय में बदलाव किया गया, ये होगा नया शेड्यूल
हरियाणा की रोहतक PGI समय में बदलाव किया गया, ये होगा नया शेड्यूल

Rohtak PGI of Haryana,रोहतक: हरियाणा के रोहतक स्थित PGIMS में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यहां पीजीआई में चौधरी रणबीर सिंह OPD के समय में बदलाव किया गया है. निदेशक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, सोमवार यानि 1 जुलाई से नए समय से ओपीडी संचालित होगी.

ये रहेगा नया टाइम- टेबल

पीजीआई निदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेशानुसार, एक जुलाई से OPD का नया समय सुबह 9 बजे होगा, जबकि ओपीडी कार्ड सुबह साढ़े 8 बजे से बनने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 1 बजे तक बनेंगे. रोहतक पीजीआई की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि जिन मरीजों के ओपीडी कार्ड दोपहर 1 बजे तक बन जाएंगे, उन सभी मरीजों को डाक्टर देखेंगे. वहीं, ओटी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा.

एक घंटा बदला समय

PGIMS की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी के समय में एक घंटे की देरी की गई है. अब तक ओपीडी सुबह 8 बजे से शुरू हो रही थी, लेकिन अब 1 जुलाई से सुबह 9 बजे से शुरू होगी. बता दें कि पीजीआई में न सिर्फ रोहतक, बल्कि आसपास के जिलों से भी रोजाना करीब 7 हजार लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं.