आज समाज डिजिटल, रोहतक:

Rohtak PGI OPD Closed Due to Covid: पीजीआईएमएस रोहतक द्वारा कोविड-19 महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए तुरंत प्रभाव से स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, मेडिसन विभाग ,छाती एवं क्षय रोग विभाग, शिशु रोग विभाग एवं रेडियो थेरेपी विभाग की ओपीडी को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी को तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है।

Read Also: Accident Due To Fog: सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग बनी दुर्घटनाओं का कारण

धनवंतरी अपेक्स ट्रामा सेंटर कोविड-19 अस्पताल में तब्दील Rohtak PGI OPD Closed Due to Covid

शनिवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि 11 जनवरी से धनवंतरी अपेक्स ट्रामा सेंटर को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा। ट्रामा सेंटर आईसीयू के मरीजों को न्यू ओटी कम आईसीयू कंपलेक्स में शिफ्ट किया जाएगा। वही ट्रामा सेंटर में चलने वाले जनरल सर्जरी इमरजेंसी को पुरानी इमरजेंसी के तीन नंबर कमरे में शिफ्ट किया जाएगा वही हड्डी रोग विभाग की इमरजेंसी को पुराने ई ब्लॉक में मंगलवार को शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही सभी इलेक्टिव सर्जरीज को भी सोमवार से बंद कर दिया गया है।

Read Also: 17 Corona Positive in Nuh: नूंह में कोरोना के 17 नए मरीज आए

ओपीडी में प्रतिदिन 300 मरीजों की होगी जांच Rohtak PGI OPD Closed Due to Covid

चिकित्सा अधीक्षक डॉ ईश्वर सिंह ने कहा कि रेडियोथैरेपी की ओपीडी में सिर्फ प्रतिदिन 100 मरीजों को ही देखा जाएगा वहीं अन्य चालू ओपीडी में प्रतिदिन 300 मरीजों को ही देखा जाएगा। इसके साथ ही ईएनटी विभाग प्रतिदिन फ्लू क्लीनिक चलाएगा।

Read Aslo: Happy Farmer Due To Rain: शहरवासियों के लिए बरसात बनी आफत, किसानों के चेहरे खिले

करीब 76 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव Rohtak PGI OPD Closed Due to Covid

कोविड-19 रूम के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया कि अभी तक करीब 76 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें 6 जनवरी को 15, 7 जनवरी को 16 व आज करीब 45 स्वास्थ्य कर्मी व विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया कि आज तक पॉजिटिव पाए गए पीजीआईएमएस के स्वास्थ्य कर्मियों में 30 डॉक्टर, 4 स्टाफ नर्स , 3 मिनिस्ट्रीयल स्टाफ, दो पैरामेडिकल स्टाफ, 2 बीयरर व 35 विद्यार्थी शामिल हैं।

Read Also: Jind Condition Worsens Due To Rain: थोड़ी सी बारिश में ही बिगड़ जाती है शहर की सूरत

Read Also: PM Security Breach पंजाब के मुख्य सचिव ने केंद्र को सौंपी रिपोर्ट

Read Also : Human Rights Day Messages 2021

Connect With Us:-  Twitter Facebook