संजीव कुमार, रोहतक :

सीवरेज ओवरफ्लो के चलते काठमंडी स्थित टेक नगर के लोग परेशान हैं। वे पार्षद से भी गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब उनकी प्रशासन व नगर निगम से मांग है कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए। हाल ही में दिनों में हो रही बरसात टेक नगर के लोगों के लिए मुसीबत बनकर आ रही है। हर बार की तरह बरसाती पानी गलियों में खड़ा हो जाता है। इसके सीवरेज ओवरफ्लो होने लगते हैं। जिससे घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। टेक नगर निवासी कृष्ण लाल, सोनू, राकेश, मोहित व अशोक का कहना है कि पार्षद मुक्ता नागपाल को भी इस समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।