संजीव कुमार, रोहतक :
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस तथा प्रसिद्ध गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर देशभक्ति संगीत संध्या का आयोजन करेगा। मदवि के अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण प्रो. राज कुमार ने बताया कि ये कार्यक्रम अपराह्न 4 बजे से टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिष्ठित गायक तथा मदवि के पूर्व विद्यार्थी कुमार विशु इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार तथा हरियाणा सरकार के कोविड संबंधित दिशा-निदेर्शों की अनुपालना के साथ किया जाएगा।