संजीव कुमार, रोहतक:
एसयूसीआई कम्युनिस्ट की रोहतक-झज्जर जिला कमेटी की जनरल बॉडी मीटिंग छोटूराम धर्मशाला झज्जर में कामरेड जयकरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वहारा के महान नेता कामरेड शिवदास घोष को उनकी 45वीं बरसी याद किया गया। मीटिंग में पार्टी के स्टाफ सदस्य व राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड अनूप सिंह मातनहेल और राज्य सचिव मंडल के सदस्य व जिला रेवाड़ी के सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह ने मुख्य बातें रखी। सभा में बोलते हुए अनूप सिंह मातनहेल ने जनसभा में कहा कि पार्टी के कार्यकतार्ओं की चेतना का स्तर ही पार्टी की ताकत का आधार होता है।
यदि चेतना यानी समाजवादी विचारधारा सही रहे तो अभिव्यक्ति व आन्दोलनों की दिशा भी ठीक रहेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की राजनीतिक ताकत को जन्म देने लायक क्रांतिकारी चेतना और चरित्र होना चाहिए। जनता में जाने से पहले अपनी गलत सोच व गलत आदतों को छोड़ना होगा। हर तरह की जिम्मेदारी लेने लायक बनना होगा। कामरेड राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का इतिहास वर्ग और जन संघर्ष का इतिहास है। कामरेड घोष की इसमें बेजोड़ मिसाल व अद्वितीय भूमिका है। जन आंदोलन व क्रांतिकारी चेतना विकसित करने में कामरेड शिवदास घोष की विशेष उपलब्धियों को याद किया गया।