रोहतक: वैद्य केसरदास सेवा समिति की ओर से जांच शिविर का आयोजन

0
431
investigation camp in Vaidya Kesardas Seva Samiti
investigation camp in Vaidya Kesardas Seva Samiti

 संजीव कुमार, रोहतक:

आज रविवार को वैद्य केसरदास सेवा समिति की ओर से कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने गली वैद्य जी में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन जैन थे। आज 200 व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई एवं औषधालय की जांच लैब में 85 व्यक्तियों ने शुगर, बी.पी, एच.बी. व कैलोस्ट्रोल की जांच करवाई एवं समिति द्वारा पथरी, गदूद, शुगर व खांसी, जुकाम आदि की दवा वितरित की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों में विनोद जुनेजा, सुभाष दहिया, संजीव सचदेवा, जय सिंधवानी, सचिन, ओ पी शर्मा, सतीश सुनेजा, महाबीर, सुनील जैन, आशु गांधी, सुन्दर जेटली, नरेश वर्मा, जतिन नारंग, अनिल मल्होत्रा, पंकज, डा. सिद्वार्थ आदि मौजूद रहे। स्वास्थ्य विभाग से शीला देवी ने लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई।