रोहतक: स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

0
440
Rohtak health check-up camp
Rohtak health check-up camp
संजीव कुमार, रोहतक:
आज रविवार को वैद्य केसरदास सेवा समिति की ओर से कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने गली वैद्य जी में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रसिद्ध समाजसेवी नवीन जैन जी थे। आज 230 व्यक्तियों ने कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई, 30 व्यक्तियों ने को – वैक्सीन लगवाई एवं औषधालय की जाँच लैब में 91 व्यक्तियों ने एंटीबाडी की जांच करवाई एवं एवं औषधालय की जांच लैब में 92 व्यक्तियों ने शुगर, बी.पी, एच.बी. व कैलोस्ट्रोल की जांच करवाई एवं समिति द्वारा पथरी, गदूद, शुगर व खांसी, जुकाम आदि की दवा वितरित की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों में विनोद जुनेजा, सुभाष दहिया, संजीव सचदेवा, जय सिंधवानी, सगर मनचंदा, सुनील जैन, आकाश सिंधवानी, आशु गांधी, सुन्दर जेटली, नरेश वर्मा, जतिन नारंग, राहुल शर्मा, डा. सिद्वार्थ आदि मौजूद रहे। स्वास्थय विभाग से कविता देवी ने लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई।