रोहतक : वैद्य केसरदास सेवा समिति की ओर से कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

0
430
rohtak
rohtak

संजीव कुमार,रोहतक:

आज रविवार को वैद्य केसरदास सेवा समिति की ओर से कोविड 19 वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य  जाँच शिविर का आयोजन किया, वैक्सीनेशन आई पी एस स्कूल, डी एल एफ कॉलोनी, और स्वास्थ्य जाँच सावन बैंकट हॉल के सामने गली वैद्य जी में किया गया। समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बी बी बत्रा जी थे। आज 240 व्यक्तियों ने  कोविशील्ड वैक्सीन एवं को-वैक्सीन लगवाई और रजिस्ट्रेशन भी मौके पर किए गए। औषधालय की जाँच लैब में रणधीर सिंह लैब तकनीशियन द्वारा 102 व्यक्तियों की जाँच करवाई, इसमे शुगर, बी.पी, एच.बी. व कैलोस्ट्रोल की जाँच करवाई एवं समिति द्वारा पथरी, गदूद, शुगर व खांसी, जुकाम आदि की दवा वितरित की गई। इस अवसर  पर समिति के  सदस्यों में विनोद जुनेजा, संजीव सचदेवा, आकाश सिंधवानी, जय सिंधवानी, कुणाल जुनेजा, सुभाष दहिया,  प्रकाश चंद मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, पंकज अरोड़ा, नरेश वर्मा, जतिन नारंग, विक्की नारंग, चरण जीत शर्मा, सुनील मिगलानी, साहिल वर्मा डॉ सिद्वार्थ , सागर मनचंदा, अनिता भाटिया , सतीश सुनेजा , दीपक उप्पल आदि मौजूद रहे। आई.पी.इस स्कूल के मालिक सुनील भयना ने भी सहयोग किया। स्वास्थय विभाग से कविता देवी ने लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज की वैक्सीन लगाई।