रोहतक: रक्तदान शिविर आयोजित

0
372
Organized blood donation camp
Organized blood donation camp

संजीव कुमार, रोहतक

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में कलानौर में बिट्स शिक्षण संस्थान पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल तोमर और पवन प्रजापत के द्वारा मां दानो देवी ट्रस्ट के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलानौर के आसपास के गांव के 40 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में गण्यमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं के बच्चों ने भी बढ़ चढकर भाग लिया। कैंप में सहयोग के लिए गांव निगाना से समाजसेवी सत्यवीर निराला, डाक्टर दीपक अरोड़ा, जगजीत निराला इसके अलावा करवीर तोमर, मंदीप बावरिया, शिवानंद आंवल, दलबीर गुढ़ान, राहुल, विशाल कलानौर इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के संचालक सतीश राठी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेवारी युवाओं की होती है और जब भी कलानौर में ऐसा कार्य हो तो सभी युवा साथी बढ़ चढकर हिस्सा लें। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान, दानो देवी ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोहतक व पीजीआई से आई टीम का आभार व्यक्त किया।