रोहतक, 25 जुलाई। कलानौर विधानसभा के अंतर्गत सुनारिया मंडल की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को सर्किट हाऊस में मंडल अध्यक्ष संदीप बुधवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में सिरसा से सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दुग्गल व रोहतक लोकसभा प्रभारी अरिवंद यादव ने शिरक्त की। बैठक में संगठन मजबूत बारे विचार विमर्श किया गया। साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी नीतियों बारे भी चर्चा की गई। इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक जनकल्याणकारी नीतियां लागू की है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश है। उन्होंने विपक्ष भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लोगों को सरकार के खिलाफ बरगलाने में जुटा है, लेकिन प्रदेश की जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आने वाली है। इस अवसर पर भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री एवं पूर्व मेयर रेणु डाबला ने भी अपने विचार रखे और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने समय रहते कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिसके चलते इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने समय पर कोरोना वैक्सीन बनाकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है और इसका श्रेय मोदी सरकार को जाता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों में जागरूकता आई है, जिसका परिणाम है कि कोरोना की रफ्तार भी अब काफी कम हो गई है, लेकिन अभी भी हमें सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करनी चाहिए। रेणू डाबला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है, जिसकी बदौलत सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी अनेक कार्य किए है। डाबला ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें एक कार्यकत्र्ता बडे पद तक पहुंच जाता है। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा संगठन को विस्तार देने की भी प्रशंसा की और कहा कि जिस तरह से भाजपा ने संगठन विस्तार को मजबूती दी है, उससे साफ है कि आने वाले समय में विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं रहेगी। इस अवसर पर रोहतक लोकसभा विस्तारक सत्यवान गोयल, राजबाला, रमेश अत्री, रमेश चेची, राजकुमार, सतीश चौधरी, सुनील देशवाल, सत्यम शर्मा, जयसिंह लाकडा, अनिता बुधवार, दिनेश धनखड़, लीला कृष्ण, कृष्णपाल, राजेन्द्र कौशिक, पदल ढुल, राजेन्द्र, उदय कटेसरा, जितेन्द्र दक्ष, संदीप मोखरा, सुरेश सेन, संदीप शिमली, राजमलिक कारोर, अमन खुराना प्रमुख रूप से मौजूद रहे।