संजीव कुमार, रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कालेज 23 जुलाई को- हाउ टू सेटल आडिट पैरा/रेक्वजिशन एक्स्पडिशस्ली विषयक आनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन करेगा। एडमिनिस्ट्रेटीव स्टाफ कालेज के कोर्स कोआर्डिनेटर डा. अनार सिंह ढुल ने बताया कि इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में मदवि के फाइनेंसियल एडवाइजर एनआर शर्मा (भूतपूर्व निदेशक, लोकल आडिट हरियाणा) तथा पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर आडिट एएस अरोड़ा बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मदवि के कार्यालय प्रभारी, अधीक्षक व सहायक भाग लेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आनलाइन प्रारंभ होगा।