रोहतक: प्रशासन के वादे पर संघ ने लिया धरने को स्थगित करने का फैसला

0
452
Maharishi Dayanand University
Maharishi Dayanand University

रोहतक:

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों का 19 अप्रैल से चला आ रहा धरना प्रदर्शन हुआ स्थगित

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में गत 19 अप्रैल से जेडी ऑडिट के खिलाफ चले आ रहे धरने को संघ ने प्रशासनिक भवन के सामने गेट मीटिंग में स्थगित करने का फैसला लिया। गौरतलब है कि जेडी ऑडिट की नकारात्मक कार्यप्रणाली के खिलाफ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कर्मचारी 19 अप्रैल से लगातार धरने पर बैठे थे आज गेट मीटिंग करके संघ प्रधान रणधीर कटारिया ने बीते दिन कुलसचिव प्रोफेसर गुलशन लाल तनेजा से हुई बातचीत का ब्यौरा कर्मचारियों के समक्ष रखा। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए गैर शिक्षक संघ प्रधान रणधीर कटारिया ने बताया कि सोमवार शाम 6:00 बजे गैर शिक्षक संघ और सभी पूर्व प्रधानों के बीच बातचीत में कुलसचिव ने संघ को आश्वस्त किया की अधिनियम 46 के तहत की गई सभी प्रमोशन को लोकल ऑडिट हरियाणा से बातचीत करके 100 फ़ीसदी पूरा करवा लूंगा। इसको लेकर मैं स्वयं कल लोकल ऑडिट से बातचीत के लिए पंचकूला जा रहा हूं।

कुलसचिव ने जिस प्रकार से संघ को आश्वस्त किया है तो हम प्रशासन पर विश्वास करते हुए धरने को स्थगित करते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हमारी सभी मांगे पूरी होंगी उसके बाद धरने को स्थगित कर दिया। आज की गेट मीटिंग में संघ के उपप्रधान राजेश गिरधर ने भी अपने विचार रखे और कहा की हमें कुलसचिव के दिए गए आश्वासन पर धरना स्थगित कर देना चाहिए। इसके बाद धरने को स्थगित करने का फैसला हो गया। आज के धरना प्रदर्शन में प्रधान रणधीर कटारिया के साथ-साथ उपप्रधान राजेश गिरधर, महासचिव रविंदर लोहिया, सह सचिव रमेश रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष विकास अहलावत, प्रेस सचिव वरुण कुमार सैनी, पूर्व प्रधान फूल कुमार बोहत, कुलवंत मलिक, सुमेर अहलावत, निरंजन उर्फ निनी और राजकुमार शर्मा, सुरेश कौशिक, बलराम नांदल, संदीप मलिक और विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य कर्मचारी गेट मीटिंग में मौजूद रहे।